जीएसटी भारतीय बाजार को किस तरीके से बदलने जा रहा है, इसका एक नमूना कुछ ही दिनों में आपको स्मार्टफोन के बाजार में दिखेगा। अभी तक सिर्फ ऑनलाइन फोन बेच रही कंपनियां भी अब रिटेल स्टोर्स का रुख कर रही हैं।

शाओमी का हर वो फोन जो ऑनलाइन 2 मिनट में बिक जाता है अब आपको शाओमी के एमआई स्टोर में सारे देश मे मिलेंगे। केवल शाओमी नही बल्कि मोटोरोला, लेनोवो, लेईको, एएसयूएस जैसे फोन जो अधिकतर ऑनलाइन ही मिलते थे वो अब ऑफलाइन मतलब दुकानों में भी मिलेंगे। दरअसल अभी ऑनलाइन कंपनियां कम वैट वाले राज्यों से ऑपरेट करती हैं और इसी बचत से डिस्काउंट देती हैं। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद पूरे देश में एक समान टैक्स लगेगा और वैट पर होने वाली बचत खत्म हो जाएगी।

ई-कॉमर्स में स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वाली श्रेणी है। इसलिए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां भी अब स्मार्टफोन के ऑफलाइन ड्रिस्ट्रिब्यूशन में उतर रही हैं। वहीं शाओमी ऑनलाइन की तरह ही ऑफलाइन में डिस्ट्रिब्यूटर्स और रिटेलर्स का डायरेक्ट नेटवर्क बना रही है।

Comments