Deepu का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क DENMARK में हुआ था. उनके पिता प्रकाश इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाडी और माता उज्वला एक ट्रेवल एजेंट थी. उनकी छोटी बहन अनिशा एक गोल्फ खिलाडी है. उनके दादा रमेश, मैसूर बॅडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी थे. बाद में उनका परिवार रहने के लिये बैंगलोर गया, उस समय दीपिका की उम्र सिर्फ 1 साल की ही थी. बैंगलोर की सोफिया हाई स्कूल से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की और माउंट कारमेल कॉलेज से यूनिवर्सिटी पढाई पूरी की. बाद में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में वे सोशियोलॉजी में बैचलर ऑफ़ आर्ट की डिग्री हासिल करने के लिये दाखिल हुई लेकिन बाद में मॉडलिंग में करियर बनाने के लिये उन्होंने इसे बिच में ही छोड़ दिया था.
पढाई और खेल में अपना करियर बनाते समय दीपिका चाइल्ड मॉडल की तरह काम करती थी, सबसे पहले 8 साल की उम्र में उन्होंने 2 एडवरटाइजिंग की थी. 2004 में उन्होंने मॉडलिंग को ही अपने करियर के रूप में चुना और प्रसाद बिडप के प्रशिक्षण में मॉडलिंग करने लगी थी.
दीपिका के शुरुवाती करियर में वह उत्पादों और विविध ब्रांड का टेलीविज़न पर प्रचार-प्रसार करती थी. 2005 में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक, डिज़ाइनर सुनीत वर्मा से अपने रनवे की शुरुवात की और किंगफ़िशर फैशन अवार्ड्स में “मॉडल ऑफ़ द इयर” का ख़िताब जीता. पादुकोण का करियर में बदलाव तब आया जब किंगफिशर के 2006 के कैलेंडर में डिज़ाइनर वेंडेल रोड्रिक्स ने कमेंट किया था की, “ऐश्वर्या राय के बाद से हमें सुन्दर और नयी और फ्रेश लड़की नहीं मिल रही थी लेकिन अब वह तलाश पूरी हुई.”
दीपिका के शुरुवाती करियर में वह उत्पादों और विविध ब्रांड का टेलीविज़न पर प्रचार-प्रसार करती थी. 2005 में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक, डिज़ाइनर सुनीत वर्मा से अपने रनवे की शुरुवात की और किंगफ़िशर फैशन अवार्ड्स में “मॉडल ऑफ़ द इयर” का ख़िताब जीता. पादुकोण का करियर में बदलाव तब आया जब किंगफिशर के 2006 के कैलेंडर में डिज़ाइनर वेंडेल रोड्रिक्स ने कमेंट किया था की, “ऐश्वर्या राय के बाद से हमें सुन्दर और नयी और फ्रेश लड़की नहीं मिल रही थी लेकिन अब वह तलाश पूरी हुई.”
और 21 साल की उम्र में पादुकोण मुम्बई में अपनी आंटी के साथ रहने लगी थी. उस साल हिमेश रेशमिया के एल्बम वीडियो “नाम है तेरा” ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलवायी.
और तभी से पादुकोण को फिल्मो के ऑफर आने लगे थे. लेकिन दीपिका खुद को अनुभवहीन अदाकारा मानती थी इसीलिये वे अनुपम खैर फ़िल्म अकैडमी में दाखिल हुई. तभी फवाद खान ने हिमेश रेशमिया का वीडियो देखते हुए दीपिका पादुकोण को हैप्पी न्यू इयर में अभिनेत्री बनाने का निर्णय लिया.
दीपिका पादुकोण फिल्मोग्राफी – Deepika Padukone movie list
ओम शान्ति ओम (2007)
लव आज कल (2009)
कॉकटेल (2012)
यह जवानी है दीवानी (2013)
चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
गोलियों की रासलीला रामलीला (2013)
हैप्पी न्यू इयर (2014)
पीकू (2015)
बाजीराव मस्तानी (2015)
लव आज कल (2009)
कॉकटेल (2012)
यह जवानी है दीवानी (2013)
चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
गोलियों की रासलीला रामलीला (2013)
हैप्पी न्यू इयर (2014)
पीकू (2015)
बाजीराव मस्तानी (2015)
दीपिका पादुकोण को मिले हुए अवार्ड- Deepika Padukone Awards
पादुकोण को 3 फ़िल्मफेयर अवार्ड मिले है-
बेस्ट फीमेल डेब्यू (ओम शान्ति ओम 2007)
पादुकोण को 3 फ़िल्मफेयर अवार्ड मिले है-
बेस्ट फीमेल डेब्यू (ओम शान्ति ओम 2007)
दो बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड –
गोलियों की रासलीला रामलीला (2013)
पीकू (2015) के लिये.
गोलियों की रासलीला रामलीला (2013)
पीकू (2015) के लिये.
Comments
Post a Comment